64 साल पहले रचाई थी भागकर शादी, अब जाकर हुआ सपना सच, दे रहे प्यार की नई मिसाल

गुजरात: ‘प्यार अगर सच्चा हो, तो वक्त उसे अमर बना देता है.’ गुजरात के हर्षद और मृदु की प्रेम कहानी भी कुछ ऐसी ही है, जिसने 64 साल बाद एक नया मोड़ लिया. यह कहानी सिर्फ प्यार की नहीं, बल्कि धैर्य, संघर्ष और अटूट विश्वास की मिसाल है. हर्षद, जो एक जैन परिवार से थे, और मृदु, जो एक ब्राह्मण परिवार से थीं, पहली बार 1960 के दशक में स्कूल में मिले. उन दिनों लव मैरिज को समाज में आसानी से अपनाया नहीं जाता था, लेकिन प्यार कहां जाति-धर्म देखता है? हर्षद और मृदु का प्यार भी बिना किसी शर्त के परवान चढ़ा.
उनका रिश्ता चोरी-छिपे मुलाकातों और हाथ से लिखे खतों से आगे बढ़ा. दोनों के दिलों में एक-दूसरे के लिए गहरा प्यार था, लेकिन जब उनके रिश्ते की भनक मृदु के परिवार को लगी, तो उन्होंने सख्त मना कर दिया. परिवार की नाराजगी इतनी थी कि उन्हें अलग करने की हर संभव कोशिश की गई. परिवार की नाराजगी और समाज के डर से घबराने के बजाय, हर्षद और मृदु ने साथ रहने का फैसला कर लिया. उन्होंने भागकर शादी कर ली और अपने प्यार को किसी भी परिस्थिति में टूटने नहीं दिया. उनकी शादी बेहद साधारण थी. ‘न कोई बारात, न बैंड-बाजा, न ही कोई धूमधाम. मृदु की साड़ी मात्र 10 रुपये की थी, और शादी में सिर्फ कुछ करीबी लोग ही मौजूद थे. नई जिंदगी शुरू करना आसान नहीं था. उन्होंने कई कठिनाइयों का सामना किया, लेकिन एक-दूसरे का हाथ कभी नहीं छोड़ा. धीरे-धीरे उन्होंने एक प्यारा सा परिवार बसाया और अपने बच्चों को प्यार और संस्कारों से बड़ा किया.
64 साल बाद पूरा हुआ अधूरा सपना
वक्त बीतता गया, लेकिन उनके बच्चों और पोते-पोतियों ने उनकी अधूरी शादी को याद रखा. वे जानते थे कि उनके माता-पिता का प्यार सच्चा था, लेकिन उन्हें वह शादी नहीं मिली थी, जिसके वे हकदार थे. इसलिए, 64 साल बाद, उनके परिवार ने हर्षद और मृदु की दोबारा शादी कराने का फैसला किया. यह शादी किसी सपने से कम नहीं थी. मृदु ने एक खूबसूरत लाल साड़ी पहनी, और हर्षद शेरवानी में किसी राजा के कम नहीं लग रहे थे. उनके लिए यह शादी किसी जादू से कम नहीं थी. इतने सालों बाद, वे पहली बार शादी के लिए कुछ दिनों के लिए अलग हुए, लेकिन इस बार खुशी के साथ. शादी में उनके परिवार, दोस्त और रिश्तेदारों ने शुभकामनाएं दीं.
जैसे ही उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आए, लोग इमोशन्ल हो गए. एक यूज़र ने लिखा, ‘यह दुल्हन कितनी खूबसूरत और चमकदार लग रही है! दिल छू लेने वाला… मैं खुशी से मुस्कुरा रहा हू.’ एक यूजर ने कमेंट किया, ‘यह शादी किसी भी हाई-प्रोफाइल सेलिब्रिटी वेडिंग से ज्यादा खूबसूरत है. क्या लव स्टोरी है. इस जोड़ी को बहुत सारा प्यार और खुशियां मिलें.’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘अब मुझे यकीन हो गया कि कुछ प्रेम कहानियां दूसरी शादी डिजर्व करती हैं. यह देखकर दिल खुश हो गया.’
Source – News18

