पत्नी ने बीच सड़क उतारा इश्क का भूत… 2 बीवी, 4 बच्चे वाले सरपंच की गजब करतूत

उज्जैन. मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक अजीब मामला सामने आया है. नीमच में घर से 210 किमी दूर सरपंच अपनी महिला मित्र के साथ ‘क्वालिटी टाइम’ बिताने के लिए होटल पहुंचे थे. लेकिन, उन्हें ये नहीं पता था कि उनकी पत्नी कई दिनों से उनपर नज़र रखे हुए है. सरपंच जैसे ही महिला मित्र को होटल से बाहर लेकर निकले और कार में बैठे, सामने पत्नी को खड़ा देख सरपंच के होश फाक्ता हो गए.
पत्नी को ऐसे पता चली पति की करतूत
जानकारी के अनुसार, सरपंच एक महिला से बात करते हैं, इस बात की भनक पत्नी को उनके मोबाइल से लग चुकी थी. पत्नी को जैसे ही पता चला कि पति महिला मित्र के साथ उज्जैन के एक होटल में रुके हैं, वह भी कार से नीमच रवाना हो गई. पत्नी होटल के बाहर ही पति के निकलने का इंतजार करने लगी. जैसे सरपंच अपनी महिला मित्र के साथ बाहर आए पत्नी अपने परिवार के अन्य लोगों के साथ वहां पहुंच गई और सरपंच को दबोच लिया.
बीच सड़क गर्लफ्रेंड की पिटाई
नीमच के सरपंच अपनी महिला मित्र के साथ होटल से बाहर निकले तो पत्नी उनकी कार के सामने आ कर खड़ी हो गई. पति को रंगेहाथ दबोच लिया. इसके पत्नी ने सरपंच की गर्लफ्रेंड की पिटाई शुरू कर दी. महिला मित्र ने पूछा तुम कौन? तब पत्नी ने कहा, तुम थाने चलो हम बताते हैं. बीच सड़क पर होटल के बाहर गर्लफ्रेंड की पिटाई देख भीड़ लग गई. इस दौरान सरपंच हाथ से चेहरा ढककर चुपचाप कार में बैठे रहे. परिवार के लोगों ने ही इसका वीडियो बनाया है और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.
सरपंच की दो पत्नियां, 4 बच्चे
सरपंच जितेंद्र माली की पत्नी ने बताया कि सरपंच ने पहली शादी करीब 20 वर्ष पहले की थी. अब वह उसके साथ नहीं रहता. फिर करीब 15 साल पहले उसने दूसरी शादी उसके साथ की थी. जितेंद्र को दोनों पत्नियों से दो-दो बच्चे हैं. सरपंच की दूसरी पत्नी का आरोप है कि जितेंद्र एक आंगनवाड़ी में काम करने वाली युवती से तीसरी शादी करना चाहता है. इसके चलते वह मुझसे मारपीट करता है.
नानाखेड़ा थाने पहुंचा मामला
थाना प्रभारी नरेंद्र यादव ने लोकल 18 को बताया कि फिलहाल मामले में कोई शिकायत नहीं की गई है. अगर पत्नी कोई शिकायत दर्ज करती है तो कार्रवाई की जाएगी.
FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 20:11 IST
Source – News18