पेड़ के नीचे जा बैठा शेर, तभी ऊपर से गिरी ऐसी चीज, बन गया दिन!
Last Updated:April 05, 2025, 14:38 IST
इंस्टाग्राम अकाउंट @wildliferescuers पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें एक शेर मैदान में मौजूद है पर धूप की वजह से इतना थक जाता है कि पेड़ के नीचे जाकर आराम करने के लिए बैठ जाता है. तभी उसकी किस्…और पढ़ें

शेर ने जैसे ही ऊपर से गिरी चीज को देखा, उसे काफी हैरानी हुई. (फोटो: Instagram/@wildliferescuers)
एक बड़ी लोकप्रिय कहावत है, ऊपर वाला जब भी देता है, छप्पर फाड़ देता है. इसी कहावत पर हेराफेरी फिल्म में गाना भी था, देना वाला जब भी देता, देता छप्पर फाड़ के. अगर आपको इस कहावत में यकीन है तो ठीक है, लेकिन अगर नहीं है, तो आपको वायरल हो रहे इस वीडियो को देख लेना चाहिए, क्योंकि ये देखकर आपको यकीन हो जाएगा. हाल ही में एक शेर (Lion find food under tree viral video) का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक पेड़ के नीचे बैठा है. तभी ऊपर से ऐसी चीज गिरती है कि उसे शेर का दिन बन जाता है!
इंस्टाग्राम अकाउंट @wildliferescuers पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें एक शेर मैदान में मौजूद है पर धूप की वजह से इतना थक जाता है कि पेड़ के नीचे जाकर आराम करने के लिए बैठ जाता है. ये वीडियो कहां का है, इसके बारे में तो जानकारी नहीं है, पर हमारा अंदाजा है कि ये अफ्रीका का सवाना ग्रासलैंड है. पूरा वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें.
शेर को बिना कोशिश के मिल गया शिकार
वीडियो में दूर-दूर तक सिर्फ घास का मैदान नजर आ रहा है. बीच में सिर्फ एक ही पेड़ दिखाई दे रहा है. शेर धूप से परेशान होकर पेड़ के नीचे आकर बैठ गया. पर तभी पेड़ से हिरण की लाश नीचे गिरती है जिसे देखकर शेर चौंक जाता है पर धीरे से उसके पास जाता है, फिर उसे समझ आ जाता है कि वो क्या है. इस तरह कड़ी धूप में उसे खाने के लिए भोजन भी मिल गया, इस वजह से हमने शुरुआत में ये कहा कि देने वाला जब भी देता, देता छप्पर फाड़ के. वीडियो के साथ दी गई जानकारी में बताया गया है कि हिरण को किसी तेंदुए ने छुपाकर पेड़ की डाल पर रख दिया था.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि वो शेर का लकी दिन है. एक ने कहा कि बेचारा तेंदुआ अपने खाने को खोजने के लिए लौटेगा. एक ने कहा कि शेर ने जरूर भगवान को धन्यवाद किया होगा. एक ने कहा कि शेर ऐसे आसपास देख रहा है, जैसे उसे लगा कि ये कोई प्रैंक है.
और पढ़ें
Source – News18