दुल्हन को खिलानी थी मिठाई, दूल्हे के अंदाज से सब हुए हैरान!

सोशल मीडिया पर लोग शादी के वीडियो तो वायरल कर ही रहे हैं. वे इस मामले में कुछ क्रिएटिव भी हो रहे हैं. छोटी छोटी क्लिप्स को भी रोचक बनाने की कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है.  आज कर एक नया ट्रेंड भी चल निकला है. ओरिजिनल वीडियो में कमेंट्री जोड़ कर वीडियो को रोचक बनाया जा रहा है. एक शादी के वायरल वीडियो में हमें आईपीएल की रोचक कमेंट्री के साथ मजेदार किस्सा देखने को मिला है. वैसो तो वीडियो में केवल दूल्हा दुल्हन के मिठाई खिलाने का किस्सा भर है. पर आईपीएल कमेंट्री के तड़के ने इसे कुछ रोचक बना दिया है.

जयमाल के बाद का हाल
वीडियो में हम देखते हैं कि एक शादी के माहौल में दूल्हा और दुल्हन एक साथ खड़े हैं. जयमाल हो चुकी है. और इसके बाद दूल्हा दुल्हन एक दूसरे के मिठाई खिलाते हैं, वह रस्म चल रही है. हम देखते हैं कि दूल्हा मिठाई खा रहा है, यानी दुल्हन ने दूल्हे को मिठाई खिला दी है. इसके बाद पहले तो कुछ क्षणों के लिए तस्वीरें खीचीं जाती हैं.

दूल्ही की बारी है
अब बारी दूल्हे की है, उसे दुल्हन को मिठाई खिलानी है. पास में दुल्हन की सहेलियां या बहनें भी खड़ी हैं. दुल्हा बहुत ही कूल लग रहा है. वह अपने उसी कूल एटीट्यूड के साथ मिठाई लेता है और दुल्हन के मुंह के आगे ला कर रुक जाता है. फ्लैश की चमक से लगता है कि उसे रुकने के कहा गया होगा जिससे तस्वीरें ली जा सकें.

क्या किया दूल्हे ने?
ऐसा लगता कि यह स्थिति कुछ लंबी हो जाती है. ध्यान देने वाली बात ये है कि इस बीच पीछे से आईपीएल की कॉमेंट्री चल रही है, आकाश चोपड़ा के अलावा बीच में नवजोतसिंह सिद्धू की आवाज़े सुनाई दे रही हैं. अचानक दूल्हा जबरदस्ती ही दुल्हन के मुंह में मिठाई घुसा देता है, जिसके लिए शायद दुल्हन तैयार नहीं होती है और वह पूरी मिठाई ही थूक देती है. इसी के साथ आकाश चौपड़ा कहते सुने जाते हैं कि, “…गेंद गई है हवा में और ये छह रन…”

दूल्हा अब भी है कूल
पास खड़ी दुल्हन की सहेली फौरन ही अपने रुमाल से दुल्हन का मुंह पौंछने लगती है. वहीं हम दूल्हे को उसी कूल मूड में देखते हैं. इस बीच सिद्धू के कमेंट्स भी सुनाई देने लग जाते हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @cute__boy__dhiraj__reels176349 से शेयर किया है जिसे अब तक 16 लाख व्यूज़ मिल चुके हैं.

यह भी पढ़ें: Viral Video: बारात में घोड़ी ने किया शानदार डांस, मालिक के साथ दिखाई जबरदस्त जुगलबंदी, लोग रह गए सन्न!

कमेंट्स सेक्शन में लोगों ने कई मजेदार कमेंट्स किए हैं. एक यूज़र ने लिखा है, “पता करो कि दूल्हा जिंदा है या नहीं!” अशोक कुमार ने लिखा है, “दो दिन रुक तू भी ड्रम में मिलेगा!” वहीं मेहताब खान ने लिखा है, “पता नहीं मुस्कान का साहिल कहां हैं?” वहीं विकास रघुवंशी ने लिखा है, “पूछता है भारत ऐसे लोगों की शादी करना जरूरी है क्या?” सुनील ने लिखा, “अरे यार नहीं करना था!” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “जब मन नहीं है, तो क्यों शादी कर रही है. बेचारे का जीवन बर्बाद हो जाएगा” गौतम गुप्ता ने लिखा, “यही से होता विवाद की शुरुआत पति पत्नी का” पीहू ने लिखा है, “इतनी नौटंकी शादी में क्यों होती है यार?”

Source – News18