‘मेरठ की रानी, दिल्ली का राजा…‘ कार को ही बना डाला गन्न के जूस का ठेला!

सोशल मीडिया पर हम अक्सर कई तरह की जुगाड़ वाले वीडियो देखते हैं. कई किसी चीज़ को तोड़ मरोड़ कर कुछ और बना दिया जाता है तो कुछ कबाड़ को जोड़ तोड़ कर बहुत ही काम की चीज़ बना ली जाती है.इनमें से कुछ वीडियो वायरल भी हो जाते हैं क्योंकि उनके पीछे बहुत तेज दिमाग लगा होता है और ऐसा लगता है कि किसी ने साइंटिस्ट की तरह सोच कर नई ईजाद ही कर डाली है. वहीं कुछ काम ऐसे होते हैं जो लगते बहुत ही सरल है, लेकिन हैरानी होती है कि ऐसा पहले किसी ने कैसे नहीं सोचा? एक वायरल वीडियो में हमें एक अजब गजब जुगाड़ देखने को मिली है जिसमें एक कार को ही गन्ने के जूस का पूरा का पूरा ठेला ही बना डाला है.
एक अलग ही तरह की मशीन
वीडियो में ऐसा नहीं है कि हाथ वाली गन्ने के जूस निकालने वाली मशीन को बस कार के अंदर रख दिया है. कार चलाने के सिस्टम का इस्तेमाल गन्ना पेरने वाली मशीन में इस्तेमाल किया है.कार के दरवाजों को हटाया गया है, उसके पीछे के हिस्से के हटाया गया है और साथ ही उसमें कुछ मशीनें भी फिट की गई हैं.
क्या कार से चल रही है मशीन?
कार की पिछली सीट पर गन्ना पेरने की मशीन तो है, लेकिन उसे हाथ से नहीं चलाया जा रहा है, बल्कि यह मशीन है जो बिजली से नहीं कार की मशीनरी से चल रही है. कार के सिस्टम में बोनट के पास से एक लोहे के मशीन वाले व्हील को एक तरह के जनरेटर को जोड़ा गया है जो कि कार की आगे की सीट पर रखा गया है. उससे गन्ने का रस निकालने वाली मशीन चल रही है.
मेरठ की रानी और दिल्ली का राजा
खास बात ये है कि कार की ड्राइविंग सीट पर एक शख्स बाकायदा उसे चला रहा है जिससे की गन्ने का रस निकालने वाली मशीन चल रही है. बैकग्राउंड में आवाज आ रही है, “मेरठ की रानी और दिल्ली का राजा, गन्ने का जूस पीना है तो जल्दी से हमारी प्रचार गाड़ी पर आजा… बहनों और भाइयों आपके लिए पेश करते हैं. गर्मियों के लिए लाजवाब तोहफा, ठंडा ठार, मौज बहार,….”
अजीब ही सेटअप है ये?
हैरानी की बात ये है कि यह समझना आसान नहीं है कि गन्ने का जूस निकालने वाली कार के इंजन की वजह से चल रही है या फिर आगे की सीट पर रखा जनरेटर कार से जुड़ा ही नहीं है और वह अपने ही दम पर गन्ने के जूस की मशीन को चला रहा है. वहीं जनेरेटर से धुआं भी निकलता दिख रहा है.
यह भी पढ़ें: ‘अभी तक मम्मी की नकली चप्पल खाई होगी…’, खास पकोड़ा तला जा रहा था, खाने के लिए कतार में लगे थे लोग!
भारत के टेलेंट की तारीफ
वीडियो को इंस्टाग्राम पर गगन कुमार ने अपने अकाउंट @official_gagan_prajapati07 से शेयर किया है और इसे अब तक 20 लाखव्यूज़ मिल चुके हैं. वीडियो पर 168 लोगों ने कमेंट किए हैं. लोगों को यह वीडियो बहुत मजेदार लगा है और उन्होंने वैसे कमेंट्स भी किए हैं. कई लोगों ने भारत के टेलेंट की तारीफ की है.
कमेंट सेक्शन में लोगों ने मजेदार कमेंट्स किए हैं. एक यूज़र ने लिखा है कि यह कार कुछ साल पहले उसके पास थी. दूसरे यूजर ने लिखा है, “ये इंडिया है भाई, यहां कुछ भी संभव हैं” एक अन्य यूजर ने लिखा कि यह गाड़ी किसी दिन हादसे का शिकार बन जाएगी क्योंकि साइड में बेल्ट कुछ ज्यादा ही लंबा है. एक और यूजर ने लिखा, कि इसे कहते हैं कि अमीर आदमी 7 लाख की गाड़ी में गन्ने का जूस बेच रहा है.
Source – News18

