आगरा में सिर्फ इसी ATM की तरफ भाग रहे थे लोग, मची ऐसी लूट, भागती आई पुलिस

Reported by:
Edited by:

Last Updated:June 22, 2025, 21:04 IST

Ajab Gajab News : ऐसा सभी के साथ नहीं होता, जो आगरा के नगला बुद्धा गांव में लोगों के साथ हुआ. ये बात गांव में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते लोगों की बाढ़ आ गई.

आगरा. यूपी के आगरा में कमाल हो गया. यहां के मलपुरा थाना क्षेत्र स्थित नगला बुद्धा गांव में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई. गांव के पास स्थित वन इंडिया बैंक के एटीएम से 500 रुपये निकालने पर लोगों को 1100 रुपये मिलने लगे. जब यह बात गांव में फैली, तो देखते ही देखते एटीएम पर भीड़ उमड़ पड़ी. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. घटना शनिवार की बताई जा रही है. स्थानीय निवासी सोनू ने बताया कि जब उसने एटीएम से 500 रुपये निकालने का विकल्प चुना, तो मशीन ने उसे 1100 रुपये थमा दिए, जबकि खाते से केवल 500 रुपये ही कटे. पहले तो उसे भ्रम हुआ, लेकिन जब दोबारा ट्रांजैक्शन किया तो मशीन ने फिर से वही दोहराया. फिर उसे 500 की जगह 1100 रुपये मिले. उसने यह बात अपने जानने वालों को बता दी. इसके बाद तो गांव में खबर आग की तरह फैल गई और दर्जनों लोग एटीएम पर पहुंच गए.

ग्रामीणों ने फिर काटी चांदी

जैसे यह सूचना गांव वालों को मिली एटीएम कार्ड लेकर सभी मौके पर पहुंच गए. 50 से 60 लोगों ने इस गड़बड़ी का फायदा उठाकर पैसे निकाले. जो भी व्यक्ति 500 रुपये निकाल रहा था, उसे 1100 रुपये मिल रहे थे. लेकिन जैसे ही किसी ने इससे अधिक राशि निकालने की कोशिश की, उसे अतिरिक्त पैसे नहीं मिले.

घटना की सूचना किसी ने पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची मलपुरा पुलिस ने भी जांच के लिए एक युवक से पैसे निकलवाए और उसमें भी वही गड़बड़ी पाई गई. इसके बाद पुलिस ने तुरंत एटीएम का संचालन बंद करवा दिया और शटर गिरा दिया. बताया जा रहा है कि यह घटना तकनीकी खराबी के कारण हुई. हालांकि, अब तक बैंक की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. फिलहाल, बैंक यह पड़ताल करने में लगी है कि ये खराबी कैसे आई और उनका कितना अतरिक्त पैसा गांव वाले लेकर जा चुके हैं.

homeajab-gajab

आगरा में सिर्फ इसी ATM की तरफ भाग रहे थे लोग, मची ऐसी लूट, भागती आई पुलिस

और पढ़ें

Source – News18