फेमस मॉडल के फोन पर आया अनजान कॉल, मांगी ऐसी तस्वीर, सुनकर उड़े होश!

Written by:

Last Updated:September 10, 2025, 06:45 IST

सोशल मीडिया पर एक मॉडल ने अपनी आपबीती सुनाई है. उसने बताया कि एक अनजान नंबर से उसे कॉल आया, जिस पर बात करते ही शख्स ने कुछ ऐसा कह दिया, जिससे सुनकर वो हैरान रह गई.

फेमस मॉडल के फोन पर आया अनजान कॉल, मांगी ऐसी तस्वीर, सुनकर उड़े होश!सांकेतिक फोटो (Canva/AI Generate Image)
अक्सर हमें अनजान नंबरों से कॉल आते हैं और हम उन्हें नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन कभी-कभी उत्सुकता में हम उन्हें उठा भी लेते हैं. एक महिला के साथ कुछ ऐसा ही हुआ, जब उसने एक अनजान नंबर से आए फोन को उठाया. फोन उठाने के बाद सामने से ऐसी चीज की डिमांड की गई, जिसे सुनकर महिला के होश उड़ गए. महिला का नाम एली चीजमैन (Ellie Cheesman) है, जो एक मॉडल हैं. हाल ही में एली ने सोशल मीडिया पर अपनी इस कहानी को शेयर किया, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. एली ने बताया कि वह एक कंटेंट क्रिएटर हैं. दो साल पहले गलती से उनका नंबर पब्लिक हो गया था. इसी वजह से उन्हें ‘नो कॉलर आईडी’ वाले नंबर से लगातार कॉल आ रहे थे, जिसकी वजह से वो परेशान हो गईं.

एली ने शुरुआत में उन्हें नजरअंदाज किया, लेकिन एक दिन जब कॉल बहुत ज्यादा आने लगे, तो उन्होंने फैसला किया कि वह फोन उठाएंगी और उस शख्स को रोकेंगी. उन्हें लगा कि इसे खत्म करने का एक ही तरीका है कि फोन उठाकर वो कह दें, ‘देखो, कॉल करना बंद करो, चाहे तुम जो कोई भी हो.’ ऐसे में एली ने कॉल उठाया, तो उस शख्स ने कहा कि उसने एली को टिकटॉक पर एक एजेंसी फॉलोइंग लिस्ट के जरिए खोजा है. उसने दावा किया कि वह एक मार्केटिंग कंपनी से है और एक प्रोजेक्ट के लिए एली को हायर करना चाहता है. उसने कहा कि वह उसे लगभग 8,200 रुपये से 12,300 रुपये दे सकता है, बस उसे कुछ डिजाइनर जूतों में तस्वीर खिंचवानी होगी. एली ने तुरंत उसकी बात को काटा और कहा कि वह उसे कॉल करना बंद करे और ईमेल पर बात करे.

एली चीजमैन एक कंटेंट क्रिएटर हैं.

एली को लगा कि मामला खत्म हो गया, लेकिन उस शख्स ने फोन रखने से पहले जो कहा, वह सुनकर एली के होश उड़ गए और वह पूरी तरह से सदमे में आ गईं. उस शख्स ने कहा कि मैं वास्तव में आपसे पैरों की कुछ तस्वीरें खरीदना चाहता हूं. उन्होंने बताया, “मैं पूरी तरह से शर्मिंदा हो गई. मैंने कहा कि मैं फुल-टाइम कंटेंट क्रिएटर बनना चाहती थी, लेकिन इस तरह का कंटेंट नहीं. डोगी डेरेक, तुम मेरे पैर की उंगलियां नहीं देखना चाहोगे, वे बिल्कुल बेकार हैं.” एली ने मजाकिया अंदाज में अपनी आपबीती सुनाई, लेकिन यह घटना दिखाती है कि सोशल मीडिया पर मशहूर होने के अपने खतरे भी हैं. एली की यह कहानी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिस पर लोग मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने मजाक में लिखा, “तुम तो लाखों कमा सकती थी.” कई लोगों ने एली की हिम्मत की तारीफ की और कहा कि उन्होंने सही कदम उठाया.

About the Author

authorimg

Niranjan Dubey

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में सीनियर एसोसिएट एडिटर के तौर कार्यरत. इंटरनेशनल, वेब स्टोरी, ऑफबीट, रिजनल सिनेमा के इंचार्ज. डेढ़ दशक से ज्यादा समय से मीडिया में सक्रिय. नेटवर्क 18 के अलावा टाइम्स ग्रुप, …और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में सीनियर एसोसिएट एडिटर के तौर कार्यरत. इंटरनेशनल, वेब स्टोरी, ऑफबीट, रिजनल सिनेमा के इंचार्ज. डेढ़ दशक से ज्यादा समय से मीडिया में सक्रिय. नेटवर्क 18 के अलावा टाइम्स ग्रुप, … और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeajab-gajab

फेमस मॉडल के फोन पर आया अनजान कॉल, मांगी ऐसी तस्वीर, सुनकर उड़े होश!

और पढ़ें

Source – News18