CBSE ने जारी किए रिजल्ट, उधर छात्रों में खुशी की लहर, इधर मजेदार मीम्स वायरल
CBSE ने 13 मई को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. अबकी बार 93.66 प्रतिशत विद्यार्थी 10वीं में पास हुए हैं जबकि 93.15 प्रतिशत विद्यार्थियों ने 12वीं में जीत का डंका बजाया है. उधर स्टूडेंट्स अपने अंक देखकर खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं, इधर सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स वायरल होने लगे हैं. हम आपके लिए कुछ चुनिंदा, मगर जबरदस्त मीम्स लेकर आए हैं जो वायरल हो रहे हैं. इन्हें देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
सबसे पहला और मजेदार मीम जो वायरल हो रहा है, वो @RoflGandhi_ ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया गया है. एक तरफ भारत-पाक टेंशन के बीच सीजफायर की न्यूज ने लोगों को हैरान किया था, वहीं दूसरी तरफ ट्रंप ने ये बताकर सभी को चौंकाया कि उनकी वजह से ये टेंशन खत्म हुई. अब जब ट्रंप ने इतनी बड़ी घोषणा कर ही दी है, तो मीम आर्मी ने उन्हीं से 12वीं परीक्षा के नतीजों के आने की घोषणा करवा दी. ये एक फेक फोटो है, मगर लोगों को बहुत गुदगुदा रही है.
#cbseresults2025 pic.twitter.com/vwZ83R8SAl
— Rofl Gandhi 2.0 🏹 (@RoflGandhi_) May 13, 2025
ट्विटर अकाउंट @hemantbatra0 पर एक फोटो पोस्ट की गई है, जो हमारी पड़ोस वाली आंटियों का हाल बता रही है. जब बच्चों के रिजल्ट आते हैं, तो आंटियां कान-नाक घुसाकर उनका रिजल्ट जानने की कोशिश जरूर करती हैं.
Neighbor aunties when they hear CBSE 12th Results are out. #CbseResults2025 pic.twitter.com/UYiINnDfPG
— Hemant Batra (@hemantbatra0) May 13, 2025
ये लीजिए, बिना पढ़े पास होने की खुशी कुछ इस प्रकार होती है, जिसे @TigerianZan अकाउंट पर पोस्ट किया गया है.
सीबीएसई ने नतीजे जारी कर दिए हैं.
ट्विटर यूजर @KrishaAsiagh ने एक बड़ी हेराफेरी पकड़ ली. कई लोग एक ही रिजल्ट का स्क्रीनशॉट शेयर कर बता रहे थे कि वो उनका रिजल्ट है. यूजर ने उन सारे लोगों का कच्चा चिट्ठा खोल दिया.
X पर सारे एक दूसरे का रिजल्ट चोरी कर रहे सबके नंबर एक जैसे #cbseresults2025 pic.twitter.com/HWM3Uv8r4C
— Krisha (@KrishaAsiagh) May 13, 2025
ट्विटर अकाउंट @desi_bhayo88 पर पोस्ट किए मीम को देखकर आपको समझ ही नहीं आएगा कि रोना है या हंसना है.
#cbseresults2025 pic.twitter.com/GKu2LAn0oA
— Desi Bhayo (@desi_bhayo88) May 13, 2025
रिजल्ट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट के करियर सेक्शन को देख सकते हैं.
Source – News18

