Funny Jokes: देवर गया भाभी के पास, बोला- आप तो बहुत सुंदर… फिर…

Funny Jokes: आाजकल दौड़-भाग वाली जिंदगी में लोग हंसना भूल गए हैं. हर समय तनाव में रहते हैं. जबकि हंसने-मुस्कुराने से हमारी लाइफ पर काफी सकारात्मक असर पड़ता है. पॉजिटिव विचार आते हैं. सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो और जोक्स देखने को मिल जाते हैं, जो हमारे चेहरे पर मुस्कान लाते हैं. हालांकि, रील्स, शॉर्ट वीडियो के इस दौर में हम मनोरंजन के पुराने तरीकों को भूलते ही जा रहे हैं. इसलिए आज हम जोक्स के इस पिटारे में देवर-भाभी के जोक्स के साथ ही पति-पत्नी के चुटकुले भी लेकर आए हैं. जो आपको हंसा-हंसाकर लोटपोट करने वाले हैं. आइए पढ़ते हैं और खिलखिलाकर ठहाके मारते हैं.
पहला चुटकुला
देवर- आप बहुत सुंदर हो।
देवर- आप तो एकदम रानी जैसी हो।
भाभी- अरे, सच में क्या?
देवर- जी, भाभी जी ।
भाभी- और क्या बताओ क्या कर रहे हो अभी?
देवर- मजाक
देवर- आप तो एकदम रानी जैसी हो।
भाभी- अरे, सच में क्या?
देवर- जी, भाभी जी ।
भाभी- और क्या बताओ क्या कर रहे हो अभी?
देवर- मजाक
दूसरा चुटकुला
भाभी (देवर से)- तुम आज इतनी देर से घर क्यों आए हो?
देवर- एक आदमी का 100 का नोट खो गया था इसलिए मुझे देर हो गई
भाभी- अच्छा तो तुम नोट खोजने में उसकी मदद कर रहे थे
देवर- नहीं मैं तो उस नोट पर पैर रखकर खड़ा था
देवर- एक आदमी का 100 का नोट खो गया था इसलिए मुझे देर हो गई
भाभी- अच्छा तो तुम नोट खोजने में उसकी मदद कर रहे थे
देवर- नहीं मैं तो उस नोट पर पैर रखकर खड़ा था
तीसरा चुटकुला
पति- मैच वाला चैनल लगाओ.
पत्नी- नहीं लगाउंगी…
पति- देख लूंगा.
पत्नी- क्या देख लोगे?
पति- यही चैनल जो तुम देख रही हो…
पत्नी- नहीं लगाउंगी…
पति- देख लूंगा.
पत्नी- क्या देख लोगे?
पति- यही चैनल जो तुम देख रही हो…
चौथा चुटकुला
भाभी- देवर जी क्या कर रहे हो?
देवर- भाभी पढ़ रहा हूं।
भाभी – शाबास! क्या पढ़ रहे हो?
देवर – आपकी होने वाली देवरानी के मैसेज
देवर की बात सुनकर भाभी हैरान रह गई
देवर- भाभी पढ़ रहा हूं।
भाभी – शाबास! क्या पढ़ रहे हो?
देवर – आपकी होने वाली देवरानी के मैसेज
देवर की बात सुनकर भाभी हैरान रह गई
पांचवां चुटकुला
देवर भाभी जी इतनी अच्छी चटनी कैसे बना लेती हो?
भाभी बनाते वक्त आपके भाई का ध्यान कर लेती हूं।
कूटने में आसानी होती है।
भाभी की बात सुनकर देवर अभी तक बेहोश
Source – News18

