MP का 1000 साल पुराना मंदिर, जहां विराजते शांतिनाथ भगवान, देखने आते विदेशी

Reported by:
Edited by:

Last Updated:June 05, 2025, 21:18 IST

MP News: छतरपुर के उर्दमऊ गांव में एक हजार साल पुरानी दुर्लभ प्रतिमा मौजूद है. जिसे देखने के लिए विदेशों से भी लोग आते हैं.

X

1

1 हजार साल पुराना शांतिनाथ जैन मंदिर 

हाइलाइट्स

  • छतरपुर के उर्दमऊ गांव में 1000 साल पुराना शांतिनाथ मंदिर है.
  • मंदिर में 11 फीट ऊंची शांतिनाथ भगवान की मूर्ति है.
  • विदेशी पर्यटक भी इस ऐतिहासिक मंदिर को देखने आते हैं.

Historical Shantinath Temple. छतरपुर जिले के नौगांव जनपद के अंतर्गत आने वाले उर्दमऊ गांव में एक ऐसी ऐतिहासिक धरोहर स्थित है जिसे देखने के लिए विदेशों से भी लोग आते हैं. बता दें, यहां जैन तीर्थंकर शांतिनाथ भगवान की 11 फीट से भी ज्यादा ऊंची मूर्ति बनी हुई है.

इस ऐतिहासिक मंदिर के सुरक्षा गार्ड अशोक कुशवाहा बताते हैं कि साल 2012 से इस 1 हजार साल पुराने शांतिनाथ जैन मंदिर की देखरेख कर रहा हूं. हालांकि, इससे पहले भी मन्दिर की देखरेख के लिए 2 सुरक्षा गार्ड रहे हैं जो रिटायर्ड हो चुके हैं.

11 फुट से भी ज्यादा है लंबाई 
अशोक बताते हैं कि ये 1 हजार साल पुराना मंदिर जैन तीर्थंकर शांतिनाथ भगवान को समर्पित है. मंदिर के गर्भगृह में शांतिनाथ भगवान की मूर्ति स्थापित है. ये मूर्ति 11 फीट 3 इंच की बताई जाती है. हालांकि, मूर्ति को खंडित कर दिया गया था.

10वीं शती का है मंदिर 
मप्र पुरातत्व विभाग के मुताबिक शांतिनाथ जैन मंदिर में गर्भगृह और अर्ध मंडप है. वर्गाकार गर्भगृह में जैन तीर्थंकर शांतिनाथ की प्रतिमा कायोत्सर्ग मुद्रा में स्थापित है. गर्भगृह और अर्ध मंडप के शिखर भग्न हो चुके हैं. शैलीगत आधार पर मंदिर 10वीं शती ई. का प्रतीत होता है.

विदेशी पर्यटक भी आते हैं 
अशोक बताते हैं कि यहां जैन समाज के लोग पूजा करने आते हैं. साथ ही ठंड के मौसम में खजुराहो आने वाले विदेशी पर्यटक भी आते हैं. हालांकि, जिन पर्यटकों को इस मंदिर की जानकारी होती है. वही पर्यटक यहां आते हैं. खजुराहो आने वाले विदेशी पर्यटक भी यहां आते हैं. महाराजपुर के उर्दमऊ गांव स्थित शांतिनाथ जैन मंदिर को “मध्यप्रदेश प्राचीन स्मारक एवं पुरातत्त्वीय स्थल तथा अवशेष अधिनियम 1964” ( 1964 के 3) अंतर्गत राजकीय महत्व का घोषित किया गया है.

homemadhya-pradesh

MP का 1000 साल पुराना मंदिर, जहां विराजते शांतिनाथ भगवान, देखने आते विदेशी

और पढ़ें

Source – News18