Pati Patni Jokes: पत्नी ने मंगवाया 1 पैकेट दूध, पति उठा लाया 6! फिर…

पति-पत्नी का रिश्ता खट्टे-मीठे अनुभवों से बनता है. इस वजह से भले ही इस रिश्ते में चाहे जितना लड़ाई-झगड़ा हो, अगर इसमें हंसी-मजाक का रस घुलता रहे, तो रिश्ता हमेशा मजबूत रहता है. इस रस को घोलने के लिए हम कुछ मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं जिसे पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे और अपने पार्टनर को ये चुटकुले मैसेज के तौर पर जरूर भेज देंगे.

1. पति- “सुनो मुझे अलादीन का चिराग मिला है.”
पत्नी- “वाह आपने उससे क्या मांगा?”
पति- “मैंने कहा कि वह तुम्हारे दिमाग को 10 गुना और बढ़ा दे”
पत्नी- “तो क्या उसने ऐसा कर दिया?”
पति- “वह हंसने लगा और बोला शून्य को किसी से भी गुणा कर दो वह शून्य ही रहता है.”
अलादीन और पति दोनों गायब हैं…

2. पत्नि खाना पकाते-पकाते…हाथ में बेलन उठाते हुए
पत्नी- “आज आप दो खायेंगे या तीन?”
पति- “तुम पराठा या रोटी, ऐसा क्लियर कट बोलो…गलतफहमी पैदा होती है!”

3. पति- “शादी के समय सात फेरे लेते वक्त तुमने वचन दिया था और स्वीकार किया था कि मेरी इज्जत करोगी मेरी सब बात मानोगी.”
पत्नी- “तो क्या इतने लोगों के सामने तुमसे बहस करती!”

4. चुलबुल ने पूछा- “कैसे हैं बाबाजी?”
बाबाजी बोले- “हम तो साधू हैं बेटा, हमारे ‘राम’ हमें जैसे रखते हैं, वैसे ही रहते हैं! तुम तो सुखी हो ना बच्चा?”
चुलबुल बोला- “हम तो संसारी लोग हैं बाबाजी, हमारी ‘सीता’ हमें जैसे रखती है, हम वैसे ही रहते हैं!”

5. विदेश यात्रा से लौटकर आये संता ने अपनी बीवी से पूछा- “क्या मैं विदेशी जैसा दिखता हूं?”
बीवी- “नहीं तो!”
संता- “…तो फिर लंदन में एक औरत क्यों पूछ रही थी कि मैं विदेशी हूं!”

6. पत्नी- “बाजार से दूध का 1 पैकेट ले आओ और अगर नींबू दिखें तो 6 ले आना.”
पति 6 पैकट दूध ले आया.
पत्नी- “6 पैकेट दूध?”
पति- “हां, 6 पैकेट लाया हूं, क्योंकि बाजार में नींबू दिख गए थे.”
पत्नी सिर पकड़कर बैठ गई!

7. ये जरूरी नहीं कि हर रिश्ता खून का हो, कुछ रिश्ते खून चूसने के लिए भी होते है!
अब पति-पत्नि का रिश्ता ही ले लो!

डिस्क्लेमर- ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हो रहे हैं. इसलिए हम आपको ये पढ़ा रहे हैं. हमारा मकसद केवल आपको हंसाना है. किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.

Source – News18