SBI की जमा पर्ची हुई वायरल, शख्स ने लिखा कुछ ऐसा, बर्दाश्त नहीं कर सका मैनेजर!

Written by:

Last Updated:February 02, 2025, 09:37 IST

SBI (State Bank of India) की एक जमा पर्ची का फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट @smartprem19 पर शेयर किया गया है. इसमें एक शख्स ने कुछ ऐसा लिख दिया है, जिसे देखकर मैनेजर बर्दाश्त ही नहीं कर पाया होगा और लाजवाब हो गया.

SBI की जमा पर्ची हुई वायरल, शख्स ने लिखा कुछ ऐसा, बर्दाश्त नहीं कर सका मैनेजर!

SBI की जमा पर्ची हुई वायरल. (Credit- Instagram/@smartprem19)

हाइलाइट्स

  • SBI की जमा पर्ची वायरल, शख्स ने राशि की जगह लिखी अजीब डिटेल.
  • मैनेजर पर्ची देखकर लाजवाब, लोग भी पीट रहे माथा.
  • पर्ची में महाकुंभ जाने के लिए 40 हजार रुपये जमा करने थे.

बैंकों के चक्कर तो हर कोई लगाता है, भले ही वो गांव में रहता हो या फिर शहर में. जो लोग अक्सर पैसे जमा करते या निकालते हैं, वो अच्छी तरह जानते हैं कि यहां पर छोटी-छोटी गलतियों का कितना बड़ा हर्जाना भुगतना पड़ जाता है. खासतौर पर कम पढ़े-लिखे लोग कई बार बैंक डॉक्यूमेंट में कुछ ऐसा लिख जाते हैं कि देखकर कर्मचारी अपना सिर पीट लें. इस वक्त स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऐसी ही जमा पर्ची वायरल हो रही है.

SBI (State Bank of India) की एक जमा पर्ची का फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट @smartprem19 पर शेयर किया गाय है. इसमें एक शख्स ने कुछ ऐसा लिख दिया है, जिसे देखकर मैनेजर बर्दाश्त ही नहीं कर पाया और लाजवाब हो गया. हालांकि इस पर्ची के सही होने का दावा News18 हिंदी नहीं करता है क्योंकि हो सकता है कि इसे सिर्फ मनोरंजन के उद्देश्य से शेयर किया हो.

राशि की जगह लिखी गजब की चीज़
वायरल हो रही पर्ची में तारीख 20 सितंबर 2024 की है और महाकुंभ जाने के लिए पैसा जमा किया जा रहा है. इस पर्ची को भरने वाले ग्राहक का नाम सुरेश सिंह लिखा गया है. इसमें चेक के विवरण की जगह पूरी गाथा लिख दी गई है- बीवी और बच्चों के साथ महाकुंभ जाने के लिए. राशि यानि अमाउंट की जगह शख्स ने अपनी राशि ‘कन्या’ लिखी है और योग यानि टोटल की जगह उसने ज्योतिषीय योग ‘सुकर्मा’ लिखा है. पर्ची में खाता संख्या भी लिखी गई है, जो गलत ही लग रही है. शख्स को 40 हज़ार रुपये जमा करने थे.

लोगों ने पीट लिया माथा
इस पोस्ट को देखने के बाद लोग अपना सिर पीट रहे हैं और उस बैंक शाखा के मैनेजर के बारे में सोच रहे हैं, जिसके पास ये पर्ची पहुंची होगी. वो खुद को कैसे संभाल पाया होगा, ऐसी डिटेल्स देखकर. वैसे ये पहली पर्ची नहीं है, इससे पहले भी ऐसी ही एक जमा पर्ची वायरल हुई थी, जिसमें महिला ने राशि की जगह अपनी राशि लिख दी थी और विवरण में लिखा था कि उसे पति के साथ कुंभ जाना है.

homeajab-gajab

SBI की जमा पर्ची हुई वायरल, शख्स ने लिखा कुछ ऐसा, बर्दाश्त नहीं कर सका मैनेजर!

और पढ़ें

Source – News18