‘नासा खोज रहा है इसे’, गरीबों का हेलीकॉप्टर देख आप भी रह जाएंगे हैरान!

Written by:

Last Updated:July 26, 2025, 22:57 IST

वीडियो में एक शख्स बास और लकड़ियों से बना एक मजेदार हेलीकॉप्टर में बैठा है. मजेदार बात ये है कि यह हैली कॉप्टर उड़ भी जाता है. साफतौर पर यह एडिंटिंग या एआई का कमाल है. लेकिन यह हेलीकॉप्टर ही अपने आप में लोगों क…और पढ़ें

‘नासा खोज रहा है इसे’, गरीबों का हेलीकॉप्टर देख आप भी रह जाएंगे हैरान!वीडियो को लोगों ने मजाक में लिया है. (तस्वीर: Instagram video grab)
उड़ना कौन नहीं चाहता है? इसके लिए  कई बच्चे बचपन से ही पायलट बनने का सपना देखते हैं, तो कुछ अमीर लोग खुद का ही हेलीकॉप्टर खरीदने की प्लानिंग करते हैं. कई अमीर लोग किराये के हेलीकॉप्टर से उड़ने का सपना भी पूरा कर लेते हैं. पर क्या आपने कभी सोचा है कि अगर किसी गरीब आदमी के पास उसका खुद का हैलीकॉप्टर होगा तो कैसा होगा?  एक वायरल वीडियो में इस सवाल का जवाब दिखाई दे रहा है. इसमें एक गरीब शख्स  बांसों, पुराने कपड़ों और लकड़ी का बना एक हेलीकॉप्टर उड़ाता दिख रहा है. वीडियो साफ तौर पर एडिटिंग वाला या एआई से बना लग रहा है, फिर लोगों क इसे देखकर बहुत ज्यादा हंसी आ रही है.

क्या हो रहा है वीडियो में?
वीडियो बहुत ही आसान और सरल सा बना है इसमें एक गरीब दिख रहा शख्स एक बांस के छोटे से चौखाने पिंजरे में बैठा है जो एकतरफ से खुला है इससे एक लकड़ी से एक पंखा जुड़ा हुआ दिख रहा है. पंखा चलते हुए उससे धुंआ निकलने लगता है और असली हेलीकॉप्टर की आवाज आने लगती है और हेली कॉप्टर उड़ने लगता है.

नकली होने पर भी फनी
बेशक यह वीडियो किसी भी लिहाज से असली नहीं लगता है. ना ही इस वीडियो को देख कोई यूज़र इस बहस में पड़ रहा है.  वीडियो में यही दिखाने की कोशिश की है कि एक गरीब आदमी भी हेलीकॉप्टर का सुख ले सकता है.  इस फनी वीडियो पर लोगों ने हंसी के इमोजीस के साथ रिएक्ट किया है और अपने देश के अलावा इंटरनेशनल लेवल की समस्यों से भी जोड़ने की कोशिश की है.

View this post on Instagram

जिस सामान से बना है, उसने बनाया इसे फनी
वीडियो में एक नजरिया ये भी दिखाई देता है कि आविष्कार अमीरी की मोहताजी से नहीं होते हैं. बल्कि जरूरत ही आविष्कार का रास्ता निकालते हैं.  इसी तरह की कोशिश शायद पहला हेलीकॉप्टर बनाने वालों ने भी की होगी और लोगों ने उनकी हंसी उड़ाई होगी. लेकिन जिस तरह की सामग्री से यह हेली कॉप्टर बना है उसने इसे सबसे ज्यादा फनी बना दिया है.

युद्ध के लिए जा रहा है
वीडियो को संजय कुमार ने अपने अकाउंट @w.sanjayakumara से इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.इसे अब तक 28 लाख व्यूज मिल चुके हैं. लोगों ने इसे काफी फनी अंदाज में रिएक्शन दिए हैं. एकयूज़र ने तो इस शख्स की लैंडिंग देखने की इच्छा जता दी.  एक दूसरे यूज़र ने वीडियो बनाने वाले की कल्पना शक्ति की तारीफ की है. तीसरे यूज़र ने रहस्य पर पर्दा उठाने की कोशिश करते हुए कहा है, “आखिरकार ये युद्ध के लिए जा रहा है.”

About the Author

authorimg

Vikas Sharma

As an exclusive digital content Creator, specifically work in the area of Science and technology, with special interest in International affairs. A civil engineer by education, with vast experience of training…और पढ़ें

As an exclusive digital content Creator, specifically work in the area of Science and technology, with special interest in International affairs. A civil engineer by education, with vast experience of training… और पढ़ें

homeajab-gajab

‘नासा खोज रहा है इसे’, गरीबों का हेलीकॉप्टर देख आप भी रह जाएंगे हैरान!

और पढ़ें

Source – News18