बोर्ड की कॉपियों में छात्रों ने की अजीब मिन्नतें, किसी ने लिखा- राम दुहाई
Last Updated:March 28, 2025, 14:31 IST
नाम न छापने की शर्त पर एक परीक्षक ने बताया कि बोर्ड परीक्षा की कॉपी में छात्र-छात्राएं अजब गजब की मिन्नतें लिख रहे हैं. जिसमें कोई पापा के द्वारा मार खाने की बात कर रहा है तो कोई कह रहा है कि मेरे पापा इस दुनिय…और पढ़ें

उत्तर पुस्तिका चेक करने की सांकेतिक तस्वीर
हाइलाइट्स
- छात्र परीक्षा कॉपियों में अजीब मिन्नतें लिख रहे हैं.
- कुछ छात्र पास करने के लिए पैसे और मोबाइल नंबर दे रहे हैं.
- गणित और विज्ञान की कॉपियों में नोट ज्यादा मिल रहे हैं.
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कॉपियां इस समय चेक हो रही हैं. उत्तर पुस्तिकाओं में लिखे गए वाक्य को पढ़कर परीक्षक भी हैरानी की अवस्था में आ गए हैं. दरअसल, कहीं कोई छात्र पास करने की गुहार लगा रहा है, तो कोई रिचार्ज करने के लिए अपना नंबर लिखा है. कुछ ऐसा ही मामला आया है सुल्तानपुर में भी जिसमें एक छात्रा ने कॉपी में लिखा कि गुरु जी आपको राम की दुहाई 500 का नोट डाल रहा हूं पास कर दीजिएगा गुरुजी..
लिखकर मांग रहे हैं मिन्नतें
नाम न छापने की शर्त पर एक परीक्षक ने बताया कि बोर्ड परीक्षा की कॉपी में छात्र-छात्राएं अजब गजब के मिन्नतें लिख रहे हैं, जिसमें कोई पापा के द्वारा मार खाने की बात कर रहा है, तो कोई कह रहा है कि मेरे पापा इस दुनिया में नहीं हैं भविष्य मेरा खराब हो जाएगा. इस तरह की मिन्नतों से परीक्षक भी असमंजस की स्थिति में आ गए हैं.
इस बात से असमंजस की स्थिति
इंटरमीडिएट के एक छात्र ने उत्तर पुस्तिका में लिखा कि गुरुजी आपको राम की दुहाई है ₹500 का नोट डाल रहा हूं प्लीज पास कर दीजिएगा. इसके अलावा कुछ छात्रों ने अपना मोबाइल नंबर भी लिखा है और कहा है कि रिचार्ज करवाने के लिए कृपया संपर्क करें, बस आपको अच्छा अंक देना होगा.
गणित और विज्ञान की कॉपियों में मिल रहे हैं नोट
जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर ने बताया कि सुल्तानपुर में चार केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाएं जाचीं जा रही थी जिनमें महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज, जीजीआईसी, नेशनल इंटर कॉलेज कादीपुर हैं. जिनका कार्य आज कंप्लीट हो चुका है. एक अध्यापक ने बताया कि सबसे ज्यादा गणित और विज्ञान विषय की उत्तर पुस्तिकाओं में नोट मिल रहे हैं. हालांकि, इस विषय पर ऑन कैमरा बोलने के लिए कोई तैयार नहीं है.
और पढ़ें
Source – News18