एयरपोर्ट पर शख्स के पास से मिली इंसानी खोपड़ी, पूरा समान खंगालने पर उड़े होश!

Written by:

Last Updated:September 23, 2025, 08:51 IST

अमेरिका के फ्लोरिडा के ताम्पा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक यात्री ने 10 सिगार घोषित किए, लेकिन एल्यूमिनियम फॉयल में लिपटा बैग में खोपड़ी और हड्डियों का टुकड़ा मिला, जिससे कस्टम अधिकारी हैरान रह गये. यात्री ने बचाव के लिए रोचक दलील दी थी कि ये सब वह ‘रीति-रिवाजों के लिए ले जा रहा है, लेकिन जब इसके अलावा प्रतिबंधित पौधे, अवैध सिगार भी पकड़े गए. अधिकारियों ने उसकी एक ना सुनी और सभी चीजों को सेहत के लिए जोखिम मान कर नष्ट कर दिया.

एयरपोर्ट पर शख्स के पास से मिली इंसानी खोपड़ी, पूरा समान खंगालने पर उड़े होश!हैरानी की बात ये थी कि शख्स के पास हड्डियां होने की वजह भी थीं. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Canva)
हवाई जहाज का सफर कुछ जोखिम भरा होता है. यही वजह है कि यहां सुरक्षा की भारी व्यवस्था की जाती है. गहन जांच के बाद ही इंसान को किसी भी तरह का सामान सफर में साथ ले जाने की इजाजत दी जाती है. ऐसे में अक्सर लोग इन बातों के खीज जाते हैं कि उन्हें उनके कुछ सामान्य से सामान ले जाने की इजाजत नहीं दी गई.  पर कई बार तस्करी के बहुत ही संगीन अपराधी भी पकड़े जाते हैं जो गैरकानूनी चीजें ले जाने की कोशिश करते हैं जिन्हें आम तौर पर साथ रखना गुनाह होता है. फ्लोरिडा के ताम्पा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ठीक ऐसा ही हुआ , जब उसके पास से मानव खोपड़ी के साथ कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की गईं.

सही तरह से घोषित नहीं किया गया था सामान
फ्लोरिडा के ताम्पा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इस शख्स की धरपकड़ की. जब सामान की जांच करवाते समय शख्स ने पहले सिर्फ 10 सिगार ही घोषित किए थे. कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन (CBP) के एग्रीकल्चर स्पेशलिस्ट्स के बैग में पहले तो एक फॉयल में लिपटा डफल बैग, जिसमें इंसानी खोपड़ी का टुकड़ा और हड्डियां मिली.

सेहत के लिए खतरनाक माने गए अवशेष
पहले तो यात्री ने घबराकर कहा, ‘ये रीति-रिवाजों के लिए हैं.’ लेकिन अधिकारियों ने साफ कहा – ये गंभीर स्वास्थ्य खतरा है. इसके बाद प्रतिबंधित पौधे, अवैध सिगार भी मिले जिन्हें जब्त कर लिया. अधिकारियों ने यह साफ तौर पर नहीं बताया कि शख्स इस तरह के रीति रिवाजों के लिए खोपड़ी और हड्डियां ले जा रहा था.  यह भी अभी साफ नही है कि क्या यात्री के ऊपर किसी तरह के आपराधिक आरोप लगाए गए हैं या नहीं, लेकिन तस्वीरों में ग्लव्स पहन कस्टम अधिकारी जांच में मिले सामान की जांच करते दिखे थे.

Airport, Custom officers, इंसानी खोपड़ी, कस्टम अधिकारी, Offbeat, trending, weird news, अजब गजब खबर, मानव अवशेष तस्करी, ताम्पा एयरपोर्ट खोपड़ी, CBP जब्ती, रस्म हड्डियां, स्वास्थ्य खतरा सामान, सिगार, फ्लोरिडा कस्टम्स छापा, human remains smuggling, Tampa airport skull, CBP seizure, ritual bones, health risk cargo,
शख्स के पास से जब और भी आपत्तिजनक सामान मिला, लेकिन उस पर आरोप नहीं लगाए गए. (तस्वीर: Director of Field Operations)

क्या कहा अधिकारियों
CBP के मियामी,ताम्पा फील्ड ऑफिस के डायरेक्टर कार्लोस सी. मार्टेल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला, जो वायरल हो गया.  उन्होंने लिखा, “यात्री के 10 सिगार के उसके पास होने की घोषणा के बाद मामला अजीब ही हो गया. इस कृषि विशेषज्ञ के पास से अवैध पौधे, अघोषित सिगार, और फॉइल में बैग में इंसानी अवेशष बरामद हुए, जिनमें खोपड़ी भी शामिल थी.”

स्मगलर्स के लिए कोई कोताही नहीं
मार्टेल ने आगे लिखा, ”यात्री ने दावा किया कि ये किसी रिवाज के लिए हैं. लेकिन सेहत के खतरनाक मानतहुए सभीचीजों का जप्त कर नष्ट कर दिया गया. सीबीपी पर हमें भले ही यह पता ना होकी बैग के अंदर क्या है, पर स्मगलर्स ये जान लें कि हमारे पास नाराज होने की हमेशा वजह होती है.”

यह पहली बार नहीं है कि इस तरह के चीजें विमान तल पर मिली हों.  2020 में एक महिला और उसकी बेटी को भी जर्मनी के एयरपोर्ट पर इसीलिए रोका गया था क्योंकि उनके समान में मानवअवशेष पाए गए थे.  वे ग्रीस से अर्मेनिया जा रही थीं. उन पर किसी तरह आपराधिक मामला नहीं चलाया गया था.

About the Author

authorimg

Vikas Sharma

As an exclusive digital content Creator, specifically work in the area of Science and technology, with special interest in International affairs. A civil engineer by education, with vast experience of training…और पढ़ें

As an exclusive digital content Creator, specifically work in the area of Science and technology, with special interest in International affairs. A civil engineer by education, with vast experience of training… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeajab-gajab

एयरपोर्ट पर शख्स के पास से मिली इंसानी खोपड़ी, पूरा समान खंगालने पर उड़े होश!

और पढ़ें

Source – News18