Ajab Gajab : न खंबा, न तार, फिर भी हर माह प्रधान को आ रहा लाखों का बिल

Reported by:
Edited by:

Last Updated:June 08, 2025, 21:23 IST

Saharanpur news in hindi : सहारनपुर के ग्राम प्रधान को बिना कनेक्शन के ही लाखों का बिजली बिल भेज दिया गया है, जबकि मौके पर कोई पोल, मीटर या कनेक्शन ही नहीं है. अधिकारियों से शिकायत की तो समस्या और उलझ गई.

X

बिना

बिना मीटर, बिना बिजली लाइन के आ रहा ग्राम सचिवालय में लाखों का बिल

हाइलाइट्स

  • ग्राम प्रधान को बिना कनेक्शन लाखों का बिजली बिल भेजा गया.
  • गांव में न पोल, न तार, फिर भी बिजली बिल भेजा जा रहा है.
  • शिकायत के बावजूद अधिकारियों ने कोई समाधान नहीं किया.

सहारनपुर. यूपी में बिजली विभाग का एक और कारनामा सुर्खियों में है. ताजा केस सहारनपुर का है, जहां बिना कनेक्शन लिए ही बिजली विभाग ने नया कनेक्शन दे दिया, मीटर भी लगा दिया गया और बिल भी लाखों में भेज दिया, जबकि मौके पर न तो कोई बिजली का पोल है, न ही मीटर और न ही किसी ने कनेक्शन के लिए अप्लाई किया. यह बिल किसी और को नहीं बल्कि गांव में बनाए गए पंचायत सचिवालय के लिए ग्राम प्रधान को भेजा गया है. कई बार रिपोर्ट भी लगाई जा चुकी है लेकिन रिपोर्ट में मौके पर कनेक्शन चालू होने की बात कही जा रही है.

बत्ती नहीं पहुंची, पहुंच रहा बिल

पूरा मामला नकुड़ विधानसभा के गांव बहरामपुरा का है, जहां के ग्राम प्रधान विक्रम सिंह राठौड़ इस चीज से परेशान हैं कि उन्होंने ग्राम पंचायत सचिवालय बनवाना 2023 में शुरू किया तो बिजली का कनेक्शन 2022 में ही कैसे दे दिया गया. जबकि मौके पर न तो विद्युत पोल है, न बिजली लाइन है और न ही मीटर लगा है. निर्माण कार्य भी अभी अधर में लटका है. सचिवालय में अभी तक बिजली फिटिंग तक नहीं हुई और हर महीने लगातार बिल बढ़कर अब लाखों रुपये तक पहुंच चुका है.

हद तो तब हो गई जब अधिकारियों को इस मामले से अवगत कराया गया लेकिन इसके बावजूद रिपोर्ट में दिखाया जा रहा है कि मौके पर बिजली कनेक्शन चल रहा है. ग्राम प्रधान विक्रम सिंह राठौड़ का कहना है कि उनकी ग्राम पंचायत को चूना लगाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन वह ऐसा नहीं होने देंगे. ग्राम प्रधान विक्रम सिंह राठौड़ ने लोकल 18 को बताया कि पंचायत भवन के बिल का मामला दिसंबर 2024 से चल रहा है. 14 दिसंबर 2024 को उनको जानकारी मिली कि आपका बिल जमा नहीं हुआ है. उन्होंने बिजली कार्यालय पर पहुंचकर बिल निकलवाया तो पता चला कि 11 दिसंबर 2024 तक का बकाया 70 हजार 694 रुपये है.

ग्राम प्रधान ने बिजली विभाग के कर्मचारी को बताया कि उन्होंने तो बिजली कनेक्शन के लिए अभी अप्लाई ही नहीं किया है. 2022 में यह जमीन पंचायत भवन के लिए दान दी गई थी और 2023 में पंचायत भवन का निर्माण कार्य शुरू हुआ था. जो अभी तक पूरा नहीं हो पाया है. बिजली की फिटिंग बाकी है. जबकि बिल 1 अप्रैल 2022 से चालू दिखाया गया है. ग्राम प्रधान विक्रम सिंह बताते हैं कि जब अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई तो उनकी एक नहीं सुनी गई और बिना जांच के ही रिपोर्ट लगा दी गई कि मौके पर कनेक्शन चल रहा है.

homeajab-gajab

Ajab Gajab : न खंबा, न तार, फिर भी हर माह प्रधान को आ रहा लाखों का बिल

और पढ़ें

Source – News18